दोस्तों अगर आपका खाता Punjab Bank में है और आप बैंक जाने का सोच रहे है और जानना चाहते है की आज बैंक खुलेगा या नहीं तो आप एकदम सही जगह पर आये है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बतायेगे की आज भारत देश में Punjab Banks खुलेगा या नहीं। तो दोस्तों अब इस लेख को आगे बढ़ाते हुए शुरू करते है और आपको बताते है की कैसे आप पता कर सकते है की आज पंजाब नेशनल बैंक खुलेगा या नहीं।
आज Punjab Bank खुलेंगे या नहीं?
Punjab Bank राष्ट्रीय अवकाश, रविवार, त्योहारों और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है।
ऐसे में अगर आप Punjab Bank जाने का सोच रहे है तो आप calendar में देख ले की आज कोई राष्ट्रीय अवकाश, सार्वजनिक अवकाश, रविवार या दूसरा या चौथा शनिवार तो नहीं है। अगर इनमे से कुछ नहीं है तो बैंक आज खुले होंगे।
Punjab Bank कितने बजे तक चालू रहता है?
सामान्यतः Punjab Bank सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक चालू रहता है। और महीने के पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को भी सुबह 10:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक चालू रहता है।
Today Punjab Bank Open or Not – FAQs :
Punjab Bank के अवकाश कब होते है?
भारत में Punjab Bank के अवकाश त्योहारों, राष्ट्रीय अवकाश एवं हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को होते है।
Punjab Bank किस शनिवार को बंद रहता है?
Punjab Bank हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है।
यह भी पढ़े :
दोस्तों ऐसे ही उपयोगी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
Tags: – Aj bank khulega, holiday hai kya, khula rahega, chalu, Aaj bank band hai, kal bank khula hai.