दोस्तों अगर आप Choti Diwali पर बैंक जाने का सोच रहे है और जानना चाहते है कि Choti Diwali पर बैंक खुलेगा या नहीं, तो आप एकदम सही जगह पर आये है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बतायेगे की भारत देश में Choti Diwali पर बैंक खुलेगा या नहीं। तो दोस्तों अब इस लेख को आगे बढ़ाते हुए शुरू करते है और आपको बताते है की कैसे आप पता कर सकते है कि Choti Diwali पर बैंक खुलेंगे या नहीं।
Choti Diwali के बारे में !
छोटी दिवाली हिन्दुओ का पर्व है। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी कहते है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरका शुर नाम के राक्षस का वध किया था। तभी से यह त्यौहार दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता है।
Choti Diwali पर Bank खुलेंगे या नहीं?
Choti Diwali पर राष्ट्रीय अवकाश नहीं रहता है। इसलिए Choti दिवाली पर भारत के सभी बैंक खुले रहते है। ऐसे में यदि आपको पैसे या बैंक सम्बन्धी किसी कार्य की जरुरत रहती है। तो आप बैंक जा सकते है।
Banks Open on Choti Diwali or Not – FAQs :
Choti Diwali पर SBI Bank खुलेगा या नहीं?
भारत में Choti Diwali पर राष्ट्रीय अवकाश नहीं रहता है। इसलिए SBI बैंक खुला रहेगा।
Choti Diwali पर PNB Bank खुलेगा या नहीं?
भारत में Choti Diwali पर राष्ट्रीय अवकाश नहीं रहता है। इसलिए PNB बैंक खुला रहेगा।
Choti Diwali पर HDFC Bank खुलेगा या नहीं?
भारत में Choti Diwali पर राष्ट्रीय अवकाश नहीं रहता है। इसलिए HDFC बैंक खुला रहेगा।
Choti Diwali पर कौन सा Bank खुलेगा?
भारत में Choti Diwali पर राष्ट्रीय अवकाश नहीं रहता है। इसलिए सभी बैंक खुले रहेंगे।
हर दूसरे शनिवार बैंक की छुट्टी रहती है, तो आप जब भी बैंक जाए इस बात का विशेष ध्यान दे कि उसे दिन महीने का दूसरा शनिवार तो नहीं है।
दोस्तों ऐसे ही उपयोगी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।