More
    spot_img
    होमBusinessइस पौधे का बिजनेस कर कमा सकते हर साल लाखों रुपए, जानिए...

    इस पौधे का बिजनेस कर कमा सकते हर साल लाखों रुपए, जानिए प्रक्रिया! New Business Idea

    भारत में तुलसी पूजने वाली पौधा हैं, जो व्यक्ति हिन्दू धर्म को मानता हैं वो अपने मकान में तुलसी का पौधा अवश्य लगाता हैं। देखा जाए तो तुलसी केवल पूजनीय पौधा नहीं हैं बल्कि एक औषधीय पौधा भी हैं। यही कारण हैं की कई व्यक्ति तुलसी से जुडी चीज़ो का बिज़नेस शुरू करके लाखों रुपए कमा सकता हैं। आज हम आर्टिकल के जरिए तुलसी की कृषि से संबंधित सभी इनफार्मेशन देंगे।

    तुलसी का लाभ क्या हैं?

    तुलसी के अनेको लाभ होते है जैसे की यह बुखार, कफ, इन्फेक्शन इत्यादि ठीक करने में मदद करती हैं। इसके बाद तुलसी रोजमर्रा के जीवन से तनाव को भी कम करने में सहायता करती हैं, एवं व्यक्तियों के किडनी में पत्थर जैसी सीरियस बीमारी को कम करने में मदद करती हैं।

    2024 में घर से शुरू करे यह बिज़नेस और कमाए लाखो रूपए! – Home Business Idea

    तुलसी दिल के कई रोगो को ठीक करने में भी काफी लाभदायक होती हैं और कैंसर जैसे गंभीर बीमारी में भी अधिक लाभदायक हैं।

    यदि आप स्मोकिंग की लत छोड़ना चाहते हैं तो तुलसी एक फायदे वाला पौधा साबित हो सकता हैं।

    भारत में तुलसी के प्रकार:

    भारत में तुलसी दो प्रकार की होती हैं। पहली जो गहरे रंग जैसी होती है और इसमें पर्पल कलर का फूल होता हैं इसे कृष्ण तुलसी कहते हैं। इसके अतिरिक्त जो दूसरी तुलसी हैं उसे राम तुलसी कहते है।

    कृषि के लिए जरूरी जलवायु:

    तुलसी की कृषि कर प्रकार के क्लाइमेट में की जा सकती हैं। यदि आप सही तरीके से तुलसी की कृषि करना चाहते हैं तो इसके लिए हल्का गरम पानी का उपयोग करना बेहतर साबित हो सकता है ।

    तुलसी की फसल कैसे तैयार करें:

    आपको तुलसी की फसल तैयार करने के लिए पहले तुलसी का बीज या पौधा नर्सरी से लेना हैं, और इसके बाद ही इस पौधे को खेत में लगाया जाता हैं। आइए नीचे जानते हैं क्या हैं प्रक्रिया :-

    पौधे रेडी करना:

    यदि आपके पास 1 हेक्टेयर जमीन हैं तो आप 300 ग्राम के लगभग बीज अपने खेतों में लगा सकते हैं, फिर प्लांट रेडी करने के लिए आपको तुलसी के बीज जमीन के 3 सेंटीमीटर अंदर बोना होगा। जिसके 8 दिनों के समय में उसमे से पौधा निकलना शुरू होता हैं।

    खेत में रोपना:

    इसके बाद आपको अपने खेत की जुताई करके तुलसी के पौधे रोपने की आवश्यकता पड़ती हैं। जब आप पौधे को अपने खेत में लगा लेंगे तो एक बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा कि हर एक पौधे के बीच करीब 45 सेंटीमीटर की दूरी जरूर होना चाहिए। तभी कृषि सही प्रकार से हो सकती हैं।

    आवश्यक कॉस्ट और बेनिफिट:

    यदि आप तुलसी के खेती का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो जान ले की करीब 1 हेक्टेयर जमीन में तुलसी की खेती का बिज़नेस आरंभ करने के लिए करीब 20000 हजार रुपए का कॉस्ट लगेगा। अगर तुलसी की खेती के व्यापार से होने वाले लाभ की बात करें तो इस व्यापार से आप दो प्रकार से लाभ कमा सकते हैं। पहला तरीका हैं तुलसी के बीज का सेल करके और दूसरा तरीका हैं तुलसी के आयल की बिक्री करके। तुलसी के तेल का प्रोडक्शन आप तुलसी के पत्ते से कर सकते हैं।

    यदि आप तुलसी का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहें हैं तो यह बिज़नेस आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जो भी जानकारी दे रहे सभी रिसर्च के अनुसार से दे रहे हैं।

    इन 4 तरीकों से करे ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट और कमाए लाखो!

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे