Thursday, November 30, 2023
HomeCricketमोहम्मद शमी कैसे बने इतने खाश खिलाड़ी?

मोहम्मद शमी कैसे बने इतने खाश खिलाड़ी?

Mohammed Shami: एक वक्त था जब मोहम्मद शमी ने 3 बार खुदकुशी करने के बारे में सोचा था। लेकिन आज वही मोहम्मद शमी भारत के स्टार बॉलर है। जिनके सामने अच्छे अच्छे बेस्टमैन के पसीने छूट जाते है। तो चलिए दोस्तो जानते हैं, इस आर्टिकल मे क्यो खास खिलाड़ी हैं मोहम्मद शमी।

Mohammed Shami

World Cup 2023: 15 तारीख को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा कर वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन एक खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया, वह खिलाड़ी हैं मोहम्मद शमी जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को टिकने नहीं दिया।

मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने इस मैच में 57 रन देकर न्यूजीलैंड के 7 विकेट लिए । शमी के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। यह कारनामा वर्ल्ड कप में पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया था। इसी के साथ शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

शमी ने इस वर्ल्ड कप के शुरुआत के चार मैच नहीं खेले थे, फिर भी शमी इस वर्ल्ड कप में 23 विकेट लेकर विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर है। शमी ने ICC टूर्नामेंट में सबसे तेज 50 विकेट पूरे किए हैं।

मोहम्मद शमी क्यों खास खिलाड़ी हैं ?

यह वही शमी है, जिन पर कभी बेवफाई के आरोप लगे, तो कभी उन्हें गद्दार कहा गया। शमी को उनकी पत्नी द्वारा कई बार प्रताड़ित भी किया गया। शमी तो 3 बार खुदखुसी करने के बारे में भी सोच चुके है। लेकिन इन सब से गुजरने के बाद आज यह खिलाड़ी अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है।

बुधवार का वर्ल्डकप का सेमीफाइनल बताता है कि इस खिलाड़ी ने कितनी मेहनत की है। शमी ने इस मैच में 57 रन देकर 7 विकेट लिए है। यह कारनामा इस से पहले वनडे क्रिकेट में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया है।

अब सबको फाइनल का इन्तजार है और फाइनल में सभी भारतीय खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का इंतजार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments