दोस्तों अगर आज आप जानना चाहते है की आज स्कूल खुलेंगे या नहीं तो आप एकदम सही जगह पर आये है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बतायेगे की आज School खुलेगा या नहीं। तो दोस्तों अब इस लेख को आगे बढ़ाते हुए शुरू करते है और आपको बताते है की कैसे आप पता कर सकते है की आज स्कूल खुलेगा या नहीं।
आज School खुलेगा या नहीं?
भारत में सभी सरकारी स्कूल सोमवार से लेकर शनिवार तक खुलते है। स्कूल रविवार, राष्ट्रीय अवकाश, सार्वजनिक अवकाश, और त्योहारों पर बंद रहते है।
निचे स्कूल किस दिन बंद रहते है उसकी सूची दी गयी है।
- 26 जनवरी रिपब्लिक डे को स्कूल बंद रहते है।
- होली एवं राम नवमी पर स्कूल बंद रहते है।
- गुड फ्राइडे को स्कूल बंद रहते है।
- ईद-उल-फितर को भी स्कूल बंद रहते है।
- बकरी ईद एवं मुहर्रम पर भी स्कूल बंद रहते है।
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी स्कूल बंद रहते है।
- 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर भी स्कूल बंद रहते है।
- दशहरा, दिवाली-लक्ष्मी पूजन, दिवाली-बलिप्रतिपदा को भी स्कूल बंद रहते है।
- गुरु नानक जयंती को स्कूल बंद रहते है।
- 25 दिसंबर को क्रिसमस पर भी स्कूल बंद रहते है।
ऐसे में अगर आप स्कूल जाने का सोच रहे है तो आप calendar में देख ले की आज कोई राष्ट्रीय अवकाश, सार्वजनिक अवकाश या रविवार तो नहीं है। अगर इनमे से कुछ नहीं है तो स्कूल आज खुले होंगे।
Today School Open or Not – FAQs :
स्कूल के अवकाश कब होते है?
भारत में स्कूल के अवकाश त्योहारों, राष्ट्रीय अवकाश एवं रविवार को होते है।
यह भी पढ़े :
दोस्तों ऐसे ही उपयोगी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
Tags: – Aj vidyalaye khulege ya nahin, holiday hai kya, khula rahega, chalu, kal school khula hai.