आज हम आपको बतायेगे कि थल सेना दिवस कब मनाया जाता है। ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते है, कि थल सेना दिवस कब मनाया जाता है। तो आप इस लेख अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि आज हम इन्हीं विषयों पर चर्चा करने वाले है। आपको बताने वाले है, कि Indian Army Day Kab Hai. तो चलिए जानते है, थल सेना दिवस कब मनाया जाता है।
थल सेना दिवस की कहानी | Indian Army Day Ki Kahani
हर साल हम 15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाते है। भारतीय सेना 15 जनवरी 1949 के बाद पूरी तरह से ब्रिटिश सेना से मुक्त हो गई थी। इसी कारण से 15 जनवरी को थल सेना दिवस घोषित किया गया। यह दिन भारतीय सेना के शौर्य, साहस एवं बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। यह दिवस सबसे पहले 15 जनवरी 1950 को मनाया गया था।
15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाया जाता है।
थल सेना दिवस मनाना कब शुरू हुआ ?
थल सेना दिवस 15 जनवरी 1950 से मनाना शुरू हुआ था ।
यह भी पढ़े:
Tags: – Indian Army Day Kab Manaya Jata Hai, Important Day’s of January.