More
    spot_img
    होमBizarreभोपाल में हुआ बकरो का फैशन शो, रैंप वॉक के बाद 21...

    भोपाल में हुआ बकरो का फैशन शो, रैंप वॉक के बाद 21 लाख में बिक गया ‘किंग’

    भोपाल | आज कल देश भर से हैरान कर देने वाली अनेको खबरे सामने आ रही है, जिसमे से भोपाल में हुए बकरो के फैशन शो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच कर रखा है। इस फैशन शो में चमचमाती लाइट के बीच 177 किलो के ‘किंग’ नामक बकरे ने जब रैंप वॉक करना शुरु किया तो लगातार तालियां बजने लगीं।

    भोपाल में हुए एक फैशन शो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच कर रखा है। इस फैशन शो में परफॉर्म करने वाले कोई महिला या पुरुष नहीं थे, बल्कि इस शो में रैंप वाक बकरे कर रहे थे। भोपाल के लांबाखेड़ा स्थित ड्रीम गार्डन का यह वीडियो बुधवार को तेजी से वायरल हुआ जिसमे बकरे रैंप वाक करते हुए दिख रहे है।

    इस शो में ‘किंग’ नाम का बकरा आकर्षण का केंद्र रहा। इस शो में शामिल हुए हर शख्स को किंग की एक झलक पाने का इंतज़ार था। और इसी बकरे को विजेता का खिताब भी मिला है। इस बकरे की मॉडलिंग से प्रभावित होकर एक व्यक्ति ने उसे 21 लाख रुपये में खरीद लिया।

    177 किलो है बकरे ‘किंग’ का वज़न

    सूत्रों में मुताबिक ‘किंग’ बकरा इब्राहिम गोट फार्म से आया था। और इसके मालिक सोहेल अहमद ने फैशन शो के दौरान इसे लॉन्च किया। शो में ‘किंग’ को देखने के बाद मुंबई निवासी ओवेज कागजी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उस बकरे को 21 लाख रुपए में खरीद लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बकरे का खाना भी बहुत अलग है।

    बकरे के मालिक ने बताया के यह बकरा रोज काजू, बादाम, अंजीर और खजूर भी खाता है। इसे बीमारियों से दूर रखने के लिए समय समय पर वैक्सीन भी लगाई जाती है और गर्मी से बचाने के लिए एसी वाले कमरे में रखा जाता है। इस किंग नामक बकरे के लिए फॉर्म में एक अलग स्थान है।

    शरीर के हिसाब से भी है किंग

    बकरे के मालिक सोहेल अहमद ने बताया कि किंग को अलग तरीके से पला गया है। इसकी कद-काठी जितना कोई और बकरा मुश्किल ही है। इसी वजह से मुंबई में रहने वाले कारोबारी ओवेज कागजी ने इसे देखा तो उन्होंने तुरंत ऊंची बोली लगाते हुए इसे खरीद लिया। उन्होंने इसे 27 लाख रुपये में इसे खरीदा है। सोहेल यह भी बताते है की किंग में इतनी ताकत है कि अगर गुस्सा हो जाए उसको संभाल पाना काफी मुश्किल हैं।

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे