भोपाल | हनी ट्रैप की एक नई खबर भोपाल से आ रही है जिसमे मध्य प्रदेश के एक मंत्री के पूर्व ओएसडी को महिला ने जाल में फसाकर 2 करोड़ रुपयों को मांग की है। वह करीब एक वर्ष से डा. रजक को कहे मुताबिक काम नहीं करने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी।
रीवा की एक महिला द्वारा मध्य प्रदेश के मंत्री के तत्कालीन ओएसडी को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रूपए की मांग का मामला सामने आया है। महिला काफी समय से अधिकारी को परेशान कर रही थी एवं की हुई मांग पूरी नहीं होने पर एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर बदनाम करने की भी धमकी दे रही थी। शिकायत होने के बाद हबीबगंज पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एवं जांच में यह भी पता चला की महिला के खिलाफ पहले भी कई और लोगों ने शिकायत कर रखी है।
यह है पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक डा. जीवन रजक प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के ओएसडी के तौर पर पदस्थ रहे हैं। जुलाई 2023 में एक महिला ने खुद को पत्रकार बता कर मंत्री के बंगले पर पहुंचना शुरू किया और ओएसडी डा. रजक से बातचीत करने लगी। वह महिला अक्सर लोगों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के काम कराने की सिफारिश लेकर ओएसडी डा. रजक के पास पहुंचती थी। पर जब ओएसडी ने काम करने से मना कर दिया, तो उसने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया था। जिसके बाद महिला दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी।
धमकाने घर जा पहुंची
जब मंत्री जी के ओएसडी ने महिला द्वारा बताया गया काम करने से मना कर दिया तो पिछले दिनों महिला शिवाजी नगर स्थित उनके घर में पहुंच गयी। और धमकी दी कि यदि उसे दो करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो वह उनका काट- छाटकर बनाया अश्लील वीडियो प्रसारित कर देगी। जिसके बाद डा. रजक ने घटना की लिखित शिकायत थाने में की थी। साथ ही महिला द्वारा उन्हें धमकाने संबंधी साक्ष्य भी संलग्न किए थे। घटना की जांच के बाद पुलिस को पता चला की महिला के खिलाफ रीवा पुलिस के पास भी महिला की शिकायत दर्ज़ की जा चुकी है। जिसके बाद पुलिस में महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।