More
    spot_img

    दूसरे युवक के साथ रील बनाने पर पत्नी को मार, शरीर के 14 टुकड़े किये

    भोपाल | परिजनों ने निशातपुरा थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। घटना के दस दिन बाद पति ने थाने पहुंच कर बात स्वीकार कर ली।

    भोपाल में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की सिर्फ इस लिए हत्या कर दी क्योकि उसने दूसरे युवक के साथ रील बनाई थी। ताज़ा जानकारियों के अनुसार नदीमउद्दीन नामक युवक ने अपनी दूसरी पत्नी सानिया खान के साथ मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद उसने शव को अरवलिया स्थित कचरा खंती में ले जाकर जलाने की कोशिश की, पर जब शव पूरी तरह जल नहीं पाया तो वहीं पर दफना दिया। इधर, महिला की गुमशुदगी होने पर परिजनों ने भोपाल में स्थित निशातपुरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    खुद कबूली हत्या की बात:

    घटना के 10 दिन बाद पति ने थाने पहुंच कर पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने 14 टुकड़ों में शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। एवं पुलिस ने आरोपी नदीमउद्दीन पर हत्या करने और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

    थाना प्रभारी दुर्जन सिंह बरकड़े के मुताबिक सानिया खान (23) हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोंद की रहने वाली थी। पांच साल पहले उसकी शादी नदीमउद्दीन (26) के साथ हुई थी। नदीमउद्दीन की यह दूसरी शादी थी, प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहली पत्नी की निशातपुरा इलाके में ही ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा लगभग तीन महीने पहले सानिया की बच्ची की गर्म पानी गिरने के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो सानिया अपनी नानी के घर आकर रहने लगी थी।

    ईंटखेड़ी में रहता है आरोपी

    पहले नदीमउद्दीन आरिफ नगर झुग्गी में रहता था, लेकिन विस्थापन के बाद वह ईंटखेड़ी स्थित ग्राम पातलोन में रहने लगा था। करीब तीन महीने पहले सानिया अपने पति से परेशान होकर नानी के पास रहने लगी थी।

    लेकिन 21 मई को सानिया किसी से मिलने का कहकर नानी के घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी थी। जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने अगले दिन निशातपुरा थाने जाकर उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस और परिजन सानिया की तलाश कर रहे थे।

    पूछताछ में बताया पूरा सच

    पुलिस के द्वारा पूछताछ ने बताया कि 21 मई को उसने सानिया को करोंद चौराहे पर बुलाया और फिर आटो में बिठाकर अपने घर ले गया। रात को उनके बीच पुरानी बातों को लेकर दोबारा विवाद हो गया। इस पर आरोपी ने बेल्ट से सानिया की पिटाई कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर रात करीब 12 बजे लाश को बोरे में भरकर अरवलिया स्थित कचरा खंती लेकर पहुंचा और बोरे, कपड़े और अन्य कचरा डालकर शव को जलाने का प्रयास किया। लेकिन जब शव पूरी तरह से जल नहीं पाया तो उसने गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी नदीमउद्दीन पर हत्या करने और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे