आज हम आपको बतायेगे की 26 मई को कौनसा डे मनाया जाता है। ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते है की 26 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम इन्हीं विषयों पर चर्चा करने वाले है और आपको बताने वाले है 26 May Ko Kya Hai, तो जानते है 26 मई को कौन सा डे मनाया जाता है।
26 मई को नेशनल सॉरी डे (National Sorry Day) के रूप में मनाया जाता है।
26 मई को कौन सा डे है ? | 26 May Ko Konsa Day Hota Hai
दुनिया भर में 26 मई नेशनल सॉरी डे (National Sorry Day) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन इसलिए बनाया जाता है क्योकि सरकार की कुछ नीतियों के चलते एक बच्चे को उसके परिवार से अलग कर दिया था। जिसके बाद मई 26, 1997 में एक रिपोर्ट के बाद उस बच्चे को दुबारा उसके परिवार से मिलवाया गया। जिसके बाद से ही इस दिन को माफी मांगने का दिन घोषित कर दिया गया था।
इसके अलावा भी इतिहास में 26 मई को कई महत्वपूर्ण घटनाए घटी थी जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है।
- 1822 में नार्वे में चर्च में आग के कारण 122 लोगों की मौत हो गई थी।
- 1950 में ब्रिटेन में पेट्रोल खरीदने पर लगी सीमा को समाप्त कर दिया गया था।
- 2000 में दक्षिण लेबनान से इसराइली सुरक्षा बलों के हटने पर लाखों हिज़बुल्लाह समर्थकों ने शेख़ हसन नसरल्लाह के साथ विजय रैली निकाली थी।
नेशनल सॉरी डे क्यों मनाते है:
दुनिया भर में 26 मई को नेशनल सॉरी डे इसलिए बनाया जाता है क्योकि सरकार की कुछ नीतियों के चलते एक बच्चे को उसके परिवार से अलग कर दिया था। जिसके बाद मई 26, 1997 में एक रिपोर्ट के बाद उस बच्चे को दुबारा उसके परिवार से मिलवाया गया। जिसके बाद से ही इस दिन को माफी मांगने का दिन घोषित कर दिया गया था।
26 मई को क्या मनाया जाता है?
26 मई को नेशनल सॉरी डे मनाया जाता है।
26 मई – FaQ :-
नेशनल सॉरी डे किस दिन मनाया जाता है?
26 मई नेशनल सॉरी डे के रूप में मनाया जाता है।
यह भी पढ़े:
- 21 मई को कौन सा डे है? | 21 May Ko Konsa Day Hota Hai
- 22 मई को कौन सा डे है? | 22 May Ko Konsa Day Hota Hai
- 23 मई को कौन सा डे है? | 23 May Ko Konsa Day Hota Hai
- 24 मई को कौन सा डे है? | 24 May Ko Konsa Day Hota Hai
- 25 मई को कौन सा डे है? | 25 May Ko Konsa Day Hota Hai
Tags: – National Sorry Diwas Kab Manaya Jata Hai, 26 May Ko Kya Manaya Jata Hai, National Soory Day.