Thursday, November 30, 2023
HomeAirtelAirtel का नेट बैलेंस कैसे चेक करे, जानिए यहाँ!

Airtel का नेट बैलेंस कैसे चेक करे, जानिए यहाँ!

एयरटेल भारत में चलने वाली टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। ऐसे में अगर आप Airtel सिम का उपयोग करते है। तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेगे की आप एयरटेल में नेट बैलेंस और मैन बैलेंस कैसे चेक करे सकते है।

Airtel
Airtel

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एयरटेल भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी है। ग्राहकों की संख्या की दृष्टि से एयरटेल सेल्यूलर सेवा की भारत तथा विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। जिसकी स्थापना 1995 में हुई थी।

तो जानते है एयरटेल सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे।

Airtel सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे:

Airtel सिम में नेट बैलेंस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है। इसमें आप अपने मोबाइल के डायल पेड में USSD Code डायल करना है। इसके बाद आपको आपका डाटा बैलेंस शो हो जायेगा।

Airtel में नेट बैलेंस चेक करने के लिए कोड:

  • 2G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए नंबर – *123*10#
  • 3G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए नंबर – *123*11#
  • 4G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए नंबर – *123*11#

Airtel में मैन बैलेंस चेक करने के लिए कोड:

  • *123#

Airtel में SMS बैलेंस चेक करने के लिए कोड:

  • *123#

Airtel में ऑफर चेक करने के लिए कोड:

  • *123#

तो आप इन नम्बरो की मदद से आसानी से एयरटेल का बैलेंस चेक कर सकते है।

Airtel Thanks App से बैलेंस कैसे चेक करे:

Airtel Thanks App से अपना net balance कैसे पता करे।

  • सबसे पहले आपको Airtel Thanks App को Download करना है।
  • Install करके Application को अपने फ़ोन पे Open करे।
  • उसके बाद अपना Airtel Number एप्लीकेशन में OTP से verify करवाए।
  • फिर आप Airtel Thanks App के Home Page पर जाकर आप अपना Data balance देख सकते हैं।

यह भी पढ़े :

Tags: – Airtel ka mb kaise check kare, GB, data.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments