More
    spot_img
    होमAirtelAirtel का नेट बैलेंस कैसे चेक करे, जानिए यहाँ!

    Airtel का नेट बैलेंस कैसे चेक करे, जानिए यहाँ!

    एयरटेल भारत में चलने वाली टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। ऐसे में अगर आप Airtel सिम का उपयोग करते है। तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेगे की आप एयरटेल में नेट बैलेंस और मैन बैलेंस कैसे चेक करे सकते है।

    Airtel
    Airtel

    आपकी जानकारी के लिए बता दे की एयरटेल भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी है। ग्राहकों की संख्या की दृष्टि से एयरटेल सेल्यूलर सेवा की भारत तथा विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। जिसकी स्थापना 1995 में हुई थी।

    तो जानते है एयरटेल सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे।

    Airtel सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे:

    Airtel सिम में नेट बैलेंस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है। इसमें आप अपने मोबाइल के डायल पेड में USSD Code डायल करना है। इसके बाद आपको आपका डाटा बैलेंस शो हो जायेगा।

    Airtel में नेट बैलेंस चेक करने के लिए कोड:

    • 2G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए नंबर – *123*10#
    • 3G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए नंबर – *123*11#
    • 4G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए नंबर – *123*11#

    Airtel में मैन बैलेंस चेक करने के लिए कोड:

    • *123#

    Airtel में SMS बैलेंस चेक करने के लिए कोड:

    • *123#

    Airtel में ऑफर चेक करने के लिए कोड:

    • *123#

    तो आप इन नम्बरो की मदद से आसानी से एयरटेल का बैलेंस चेक कर सकते है।

    Airtel Thanks App से बैलेंस कैसे चेक करे:

    Airtel Thanks App से अपना net balance कैसे पता करे।

    • सबसे पहले आपको Airtel Thanks App को Download करना है।
    • Install करके Application को अपने फ़ोन पे Open करे।
    • उसके बाद अपना Airtel Number एप्लीकेशन में OTP से verify करवाए।
    • फिर आप Airtel Thanks App के Home Page पर जाकर आप अपना Data balance देख सकते हैं।

    यह भी पढ़े :

    Tags: – Airtel ka mb kaise check kare, GB, data.

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे