आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि अगर Airtel सिम में नेट नहीं चल रहा है, तो क्या करे। आप सभी के नेट नहीं चलने से सम्बंधित बहुत सारे प्रश्न होंगे जैसे की Airtel में नेट क्यों नहीं चल रहा है?, Airtel सिम में नेट फिर से काम कब करेगा और Airtel सिम में नेट धीमा क्यों चल रहा है, ऐसे ही बहुत सारे प्रश्न होंगे। तो आज हम आपको इन प्रश्न के उत्तर देंगे और आपको बतायेगे की Airtel सिम में Net को कैसे चलाये।

Airtel में Net क्यों नहीं चल रहा है:
एयरटेल sim में नेट के चालू न होने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं। इसमें एक वजह यह भी हो सकती है कि Airtel सिम का नेटवर्क डाउन हो।
लेकिन सारी समस्याओ में सबसे आम समस्या यह है, कि Airtel सिम में नेट काम क्यों नहीं कर रहा है या फिर Airtel में नेट नहीं चल रहा है। इसलिए यदि आप Airtel सिम में नेट चलाने में कुछ परेशानियों का सामना कर रहे हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
नीचे बताये हुए तरीको से आप Airtel sim में नेट चला सकते हैं।
- अगर Airtel में नेट नहीं चल रहा है, तो अपने Airtel की सिम का नेटवर्क चेक कर ले।
- अपने Mobile को रीस्टार्ट करे।
- अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक करे।
- सिम नेटवर्क सेटिंग चेक करे।
- आपके नेट के प्लान की वैलेडिटी चेक करे।
- फ़ोन की तारीख और समय सेटिंग को चेक करें।
- अगर मोबाइल में डाटा लिमिट सेट है तो उसे बढ़ाये।
- अपने मोबाइल को अपडेट करे।
अगर ऊपर बताये गए तरीकों से भी Airtel सिम का नेट नहीं चले, तो आप Airtel सिम के customer केयर से संपर्क कर सकते हैं।
Airtel Internet : FaQs
Airtel का कस्टमर केयर का नंबर क्या है?
एयरटेल का कस्टमर केयर का नंबर 121 है। इस नंबर पर कॉल करके आप एयरटेल कस्टमर केयर से बात कर सकते है।
यह भी पढ़े:
Tags: – Airtel mein net nahi chal raha hai, Airtel sim mein net nahi chal raha hai, Internet.