आपका स्वागत है, हमारी ऑफिशल वेबसाइट Bhagya Vidhata में। आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि अगर Exampur App नहीं चल रहा है तो क्या करे। आप सभी के Exampur App से सम्बंधित बहुत सारे प्रश्न होंगे जैसे की Exampur App क्या है?, Exampur App ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा?,Exampur App कब फिर से काम करेगा और बहुत सारे प्रश्न होंगे। तो आज हम आपको इन प्रश्न के उत्तर देंगे और आपको बतायेगे की Exampur App को कैसे चलाये।

Exampur App क्या है ?
यह ऐप एक एंड्राइड ऐप है। इस ऐप की सहायता से आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर सकते है। इस ऐप में आपको सरकारी एग्जाम से सम्बन्धित टेस्ट , बुक आदि सभी जानकारी मिल जाती है।
Exampur App क्यों नहीं चल रहा है:
Exampur App के चालू न होने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं। इसमें एक वजह यह भी हो सकती है कि Exampur App मेंटिनेस पर हो या App का सर्वर डाउन हो।
लेकिन सारी समस्याओ में सबसे आम समस्या यह है, कि Exampur App काम नहीं कर रहा है या फिर Exampur App चालू नहीं हो रहा है। इसलिए यदि आप Exampur एप्लीकेशन में कुछ परेशानियों का सामना कर रहे हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
नीचे बताये हुए तरीको से आप Exampur App चला सकते हैं।
- अगर Exampur App नहीं चल रहा है तो थोड़ी देर वेट करें क्योंकि Exampur App मेंटेनेंस पर हो सकता है।
- Exampur App का सर्वर डाउन हो सकता है, इसलिए आप कुछ समय तक वेट करें।
- अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक करे।
- Exampur App को अपडेट करें।
- Exampur App डाटा और cache को क्लियर करें।
- फ़ोन की तारीख और समय सेटिंग को चेक करें।
- अपने मोबाइल को अपडेट करे।
अगर ऊपर बताये गए तरीकों से भी Exampur App नहीं चले, तो आप Exampur App से संपर्क कर सकते हैं।
Exampur App : FaQs
क्या Exampur App बंद हो गया है?
नहीं Exampur App बंद नहीं हुआ है।
Exampur App का कस्टमर केयर का नंबर क्या है?
Exampur App का हेल्पलाइन नंबर 9873111552 है। आप Exampur की साइट पर जाकर उनसे संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़े:
Tags: – Exampur App nahi chal raha hai, open nahi ho rha hai