Google Wallet App नहीं चल रहा है, तो क्या करे? | Complete Information

आपका स्वागत है, हमारी ऑफिशल वेबसाइट Bhagya Vidhata में। आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की अगर Google Wallet App नहीं चल रहा है तो क्या करे। आप सभी के Google Wallet App से सम्बंधित बहुत सारे प्रश्न होंगे जैसे की Google Wallet App क्या है?, Google Wallet App ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा?, Google Wallet ऐप कब फिर से काम करेगा और बहुत सारे प्रश्न होंगे। तो आज हम आपको इन प्रश्न के उत्तर देंगे और आपको बतायेगे की Google Wallet App को कैसे चलाये।

Google Wallet App Nahi Chal Raha Hai
Google Wallet App Nahi Chal Raha Hai

Google Wallet App क्या है ?

गूगल वॉलेट एक सुरक्षित और निजी डिजिटल वॉलेट है जो आपको ऑनलाइन पेमेंट में सहायता करता है।

Google Wallet App क्यों नहीं चल रहा है:

Google Wallet App के चालू न होने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं। इसमें एक वजह यह भी हो सकती है कि Google Wallet App मेंटिनेस पर हो या App का सर्वर डाउन हो।

लेकिन सारी समस्याओ में सबसे आम समस्या यह है की Google Wallet App काम नहीं कर रहा है या फिर Google Wallet App चालू नहीं हो रहा है। इसलिए यदि आप Google Wallet एप्लीकेशन में कुछ परेशानियों का सामना कर रहे हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

नीचे बताये हुए तरीको से आप Google Wallet App चला सकते हैं।

  • अगर Google Wallet App नहीं चल रहा है तो थोड़ी देर वेट करें क्योंकि Google Wallet App मेंटेनेंस पर हो सकता है।
  • Google Wallet App का सर्वर डाउन हो सकता है, इसलिए आप कुछ समय तक वेट करें।
  • अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक करे।
  • Google Wallet App को अपडेट करें।
  • Google Wallet App डाटा और cache को क्लियर करें।
  • फ़ोन की तारीख और समय सेटिंग को चेक करें।
  • अपने मोबाइल को अपडेट करे।

अगर ऊपर बताये गए तरीकों से भी Google Wallet App नहीं चले, तो आप Google Wallet App से संपर्क कर सकते हैं।

Google Wallet App : FaQs

क्या Google Wallet App बंद हो गया है?

नहीं Google Wallet App बंद नहीं हुआ है।

Google Wallet App का कस्टमर केयर का नंबर क्या है?

Google Wallet App का कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं है। आप Google Wallet के सपोर्ट ऑप्शन पर जाकर उनसे संपर्क कर सकते है।

Tags: – Google Wallet nahi chal raha hai, open nahi ho rha hai, payment atka hai, payment processing.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top