More
    spot_img
    होमUseful InformationVI का नेट बैलेंस कैसे चेक करे, जानिए यहाँ!

    VI का नेट बैलेंस कैसे चेक करे, जानिए यहाँ!

    VI भारत में चलने वाली टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। जो आईडिया और वोडाफोन के एक होने से बनी है। ऐसे में अगर आप VI (Vodafone Idea) सिम का उपयोग करते है। तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेगे की आप VI सिम में नेट बैलेंस और मैन बैलेंस कैसे चेक करे सकते है।

    Vodafone Idea
    Vodafone Idea

    आपकी जानकारी के लिए बता दे की वोडाफोन और आईडिया के एक होने के बाद वह VI के नाम से जाने जाते है। इसलिए अब अगर आप बैलेंस या नेट बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको VI के USSD कोड्स उपयोग करने होंगे।

    तो जानते है VI सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे।

    VI सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे:

    VI सिम में नेट बैलेंस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है। इसमें आप अपने मोबाइल के डायल पेड में USSD Code डायल करना है। इसके बाद आपको आपका डाटा बैलेंस शो हो जायेगा।

    VI में नेट बैलेंस चेक करने के लिए कोड:

    • *199*2*2#

    VI में मैन बैलेंस चेक करने के लिए कोड:

    • *199#
    • *199*2#
    • *199*2*2#
    • *121#

    VI में SMS बैलेंस चेक करने के लिए कोड:

    • *199*2*2#

    VI में ऑफर चेक करने के लिए कोड:

    • *121#

    तो आप इन नम्बरो की मदद से आसानी से VI का बैलेंस चेक कर सकते है।

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे