VI भारत में चलने वाली टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। जो आईडिया और वोडाफोन के एक होने से बनी है। ऐसे में अगर आप VI (Vodafone Idea) सिम का उपयोग करते है। तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेगे की आप VI सिम में नेट बैलेंस और मैन बैलेंस कैसे चेक करे सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की वोडाफोन और आईडिया के एक होने के बाद वह VI के नाम से जाने जाते है। इसलिए अब अगर आप बैलेंस या नेट बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको VI के USSD कोड्स उपयोग करने होंगे।
तो जानते है VI सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे।
VI सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे:
VI सिम में नेट बैलेंस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है। इसमें आप अपने मोबाइल के डायल पेड में USSD Code डायल करना है। इसके बाद आपको आपका डाटा बैलेंस शो हो जायेगा।
VI में नेट बैलेंस चेक करने के लिए कोड:
- *199*2*2#
VI में मैन बैलेंस चेक करने के लिए कोड:
- *199#
- *199*2#
- *199*2*2#
- *121#
VI में SMS बैलेंस चेक करने के लिए कोड:
- *199*2*2#
VI में ऑफर चेक करने के लिए कोड:
- *121#
तो आप इन नम्बरो की मदद से आसानी से VI का बैलेंस चेक कर सकते है।