मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया। लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 स्थित क्लिफ्टन कॉर्पोरेट बिल्डिंग के सामने एक युवती ने अपने प्रेमी को बीच सड़क पर जमकर पीटा, चप्पलों से मारते हुए उसके कपड़े भी उतरवा लिए और गुस्से में उसे अर्धनग्न हालत में छोड़कर कपड़े अपने साथ लेकर फरार हो गई।
वायरल हुआ वीडियो, राहगीरों ने किया रिकॉर्ड
इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे राहगीरों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती गुस्से में प्रेमी को पहले थप्पड़, फिर चप्पलों और लात-घूंसों से पीटती है। युवक नशे में धुत बताया जा रहा है और प्रतिरोध करने में असमर्थ नजर आ रहा है।
मैं तेरी पत्नी हूं – युवती का दावा
युवती सड़क पर चिल्लाते हुए बार-बार कहती रही –
मैं तेरी पत्नी हूं और तू किसी और लड़की को होटल लेकर जा रहा था?
युवती का आरोप है कि उसका प्रेमी किसी अन्य युवती से होटल में मिलने जा रहा था, जिसकी भनक उसे लग गई। इसी के बाद उसने प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया और सड़क पर ही उसकी इज्जत उतार दी।
युवक की हालत खराब
करीब 20 से 25 मिनट तक चले इस घटनाक्रम के दौरान तमाशा देखने के लिए भीड़ जुट गई, लेकिन युवती का गुस्सा कम नहीं हुआ। प्रेमी की शर्ट और पैंट उतरवा दी गई और वह शर्मसार हालत में सड़क पर बैठा रहा। जब कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो युवती ने उन्हें भी गालियां देकर भगा दिया।
दूसरी लड़की से बात करने का आरोप में
इंदौर में एक महिला ने अपने प्रेमी को बीच सड़क पर जमकर पीटा.!
‘ सावधानी हटी दुर्घटना घटी.’😂#MadhyaPradesh pic.twitter.com/ULH2dLzjtI— Bhoomi (@itsbhoomi1) May 22, 2025
कपड़े लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी
घटना के अंत में युवती दो अन्य युवकों के साथ बाइक पर बैठकर प्रेमी के कपड़े लेकर वहां से निकल गई। इस पूरे मामले ने इंदौर में सनसनी फैला दी है।
पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला प्रेम प्रसंग और निजी संबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का हिंसक व्यवहार कई सवाल खड़े करता है।
नोट: सार्वजनिक स्थलों पर हिंसा कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों में पुलिस और संबंधित प्रशासन को तुरंत सूचित करना चाहिए।
इसी तरह की ताजातरीन खबरों के लिए जुड़े रहें Bhagyavidhata.in के साथ।
राहुल गांधी को कोर्ट से बड़ा झटका: गैर-जमानती वारंट जारी, जून को पेश होने का आदेश