अक्सर कहा जाता है कि “बुरे काम का बुरा नतीजा”, और यह बात एक चोर के साथ हुए हालिया वाकये में सच साबित हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक चोर को चोरी की कोशिश के दौरान जबरदस्त सजा मिली। यह घटना ट्विटर अकाउंट @Unexpectedvid_1 से शेयर किए गए एक वीडियो में देखने को मिली, जिसे अब तक 29 हजार से ज्यादा व्यूज और कई लाइक्स व रीट्वीट मिल चुके हैं।
खाली समझकर खिड़की तोड़ी
वीडियो में दिख रहा है कि एक चोर हाथ में पत्थर लिए एक घर के पास आता है। उसे लगता है कि घर खाली है, इसलिए वह पत्थर मारकर खिड़की का कांच तोड़ देता है और अंदर घुसने की कोशिश करता है। मगर यह गलती उसे महंगी पड़ने वाली थी।
जैसे ही चोर खिड़की के अंदर अपने पैर डालकर घुसने लगता है, घर में मौजूद मकान मालिक आहट सुन लेता है और सतर्क हो जाता है। जैसे ही चोर आधा अंदर आता है, मालिक तेजी से उसके मुंह पर हथौड़ा दे मारता है।
जान बचाकर भागा चोर
अचानक हुए वार से चोर तिलमिला उठता है और बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन मालिक दोबारा उसके मुंह पर वार कर देता है। किसी तरह चोर अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल हो जाता है।
वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग मालिक की सतर्कता की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे “सबसे अच्छा आत्मरक्षा तरीका” बताया, तो कुछ ने मजाक में लिखा, “अब चोर चोरी से पहले हेलमेट पहनना नहीं भूलेगा!”।
यह घटना इस बात का सबूत है कि गलत काम करने वालों को कभी न कभी करारा जवाब जरूर मिलता है!