गुजरात में एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के विरोध का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग एक सरकारी दफ्तर में अधिकारी पर नोट बरसाते नजर आ रहे हैं। यह घटना लोगों के भ्रष्टाचार के खिलाफ गुस्से को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
वीडियो में ग्रामीणों को अधिकारी पर 500 और 200 रुपये के नोट बरसाते हुए देखा जा सकता है। यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना रिश्वत मांगने के विरोध में ग्रामीणों के गुस्से का नतीजा है। वीडियो में गुजराती भाषा सुनाई देने के कारण इसे गुजरात का बताया जा रहा है, हालांकि, राज्य के किस हिस्से का यह वीडियो है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
नोटों की बारिश और अधिकारी की प्रतिक्रिया:
वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी के टेबल और कमरे में नोट ही नोट बिखरे हुए हैं। ग्रामीण ‘ले खा, और खा’ जैसे नारे लगाते हुए नोट बरसा रहे हैं। इस दौरान, एक व्यक्ति ‘बिस्मिल्लाह सोसाइटी’ का जिक्र करते हुए पानी की समस्या को उठाता है और ‘चीफ ऑफिसर मुर्दाबाद’ के नारे भी सुनाई देते हैं। अधिकारी ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर चुपचाप हाथ जोड़कर बैठे रहते हैं।
वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया:
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया गया, जिसमें लिखा गया, “ले खा! कितना काला धन खाओगे? जनता ने उसी भाषा में जवाब दिया।” यह वीडियो 5.9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। एक यूजर ने लिखा, “भ्रष्टाचार का कैंसर अब महामारी की तरह फैल चुका है।” एक अन्य ने कहा, “भारत में हर जगह भ्रष्टाचार सामान्य हो गया है।”