
वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भोपाल में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच फिल्म इंडस्ट्री, सांस्कृतिक विकास और युवा प्रशिक्षण को लेकर अहम बातचीत हुई।
अनुपम खेर ने मध्यप्रदेश की शांति, स्वच्छता और प्रशासनिक सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य फिल्म निर्माण के लिए आदर्श स्थान बनता जा रहा है। उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी दी और राज्य सरकार की फिल्म नीति को प्रभावशाली बताया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने अनुपम खेर से इन प्रयासों में मार्गदर्शन देने की अपील की और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को हरसंभव सहयोग देती रहेगी।


