More
    spot_img
    होमNewsस्विमिंग पूल में तैरते वक़्त आया हार्ट अटैक, जानिए फिर क्या हुआ

    स्विमिंग पूल में तैरते वक़्त आया हार्ट अटैक, जानिए फिर क्या हुआ

    चेम्बूर स्थित जनरल अरुण कुमार वैद्य स्विमिंग पूल में बुधवार सुबह 58 वर्षीय अजीत अणिकेनी को तैरते हुए हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। वह देवनार के निवासी थे और पिछले पांच वर्षों से नियमित रूप से इस पूल में तैरने आते थे।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 8:30 बजे अणिकेनी ने 50 मीटर की एक लैप पूरी की और पूल के किनारे आराम कर रहे थे। जब कुछ समय तक वे पानी से बाहर नहीं आए, तो लाइफगार्ड को शक हुआ और उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    इस घटना के बाद पूल के अन्य सदस्यों ने नागरिक स्विमिंग पूल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग उठाई। 82 वर्षीय सदस्य नरेश मेहता ने बताया कि अगस्त 2024 में उन्हें भी तैरते समय दिल का दौरा पड़ा था और यदि समय पर CPR और अस्पताल न पहुंचाया गया होता, तो उनकी जान भी जा सकती थी।

    सदस्यों का कहना है कि पूल परिसर में न तो स्ट्रेचर है और न ही कोई तत्काल चिकित्सा सुविधा। उन्होंने पहले भी तत्काल एंबुलेंस और डॉक्टर की मांग को लेकर तत्कालीन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा था और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

    लोगो का कहना है कि जब तक पूल के संचालन को निजी हाथों में नहीं दिया गया था, तब तक सेवाएं बेहतर थीं। उन्होंने प्रशिक्षित लाइफगार्ड और मौके पर चिकित्सा सुविधा की मांग की है।

    ई-रिक्शा चलाते वक़्त युवक को आया अटैक, पत्नी को कॉल कर बुलाया लेकिन नहीं बच सके

    Tags – Heart Attack News in Hindi

    Suyash Gupta
    Author: Suyash Gupta

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे