राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक बीटेक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल छात्र ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है।
घटना देर रात की
यह वारदात 14 और 15 अगस्त की दरमियानी रात की है। मृतक छात्र की पहचान 22 वर्षीय नीतेश चंद्रवंशी के रूप में हुई है, जो छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मूसादेही का रहने वाला था। नीतेश भोपाल में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और पढ़ाई के साथ-साथ एक निजी वॉयर बनाने वाली कंपनी में नौकरी भी करता था।
ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हमला
पुलिस के अनुसार, नीतेश 14 अगस्त की रात अपनी ड्यूटी पूरी कर कंपनी की बस से कोकता स्थित किराए के मकान के लिए निकला था। बस ने उसे चौराहे पर उतारा, जहां से उसका कमरा महज 100 मीटर की दूरी पर था। जैसे ही वह कमरे की ओर पैदल जा रहा था, अज्ञात हमलावरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
दोस्त को किया आखिरी फोन
थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि हमले के बाद लहूलुहान हालत में नीतेश ने अपने दोस्त और रूममेट प्रशांत को फोन कर घटना की जानकारी दी। प्रशांत और अन्य दोस्त तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे निजी अस्पताल ले गए। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों में गम, पुलिस की जांच जारी
मृतक के परिजन छिंदवाड़ा से भोपाल पहुंच चुके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस का मानना है कि वारदात में एक से अधिक हमलावर शामिल हो सकते हैं और हमला पुरानी रंजिश या बदले की नियत से किया गया होगा।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।