Bhopal News – राजधानी भोपाल में पेट्रोल भरने की बारी को लेकर हुए मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। मीना पेट्रोल पंप, अयोध्या नगर में हुए इस विवाद में इंदौर से आए 22 वर्षीय BA LLB छात्र संस्कार बघेले की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, संस्कार बघेले अपने दोस्त अनमोल के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन के पास चाय पीने गए थे। लौटते समय मीना पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के दौरान तीन युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते ही आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से संस्कार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस वारदात ने शहर में सार्वजनिक सुरक्षा और बढ़ती हिंसक प्रवृत्तियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बहुत जल्दी भोपाल में सड़कों पर उतरेंगी हाईटेक इलेक्ट्रिक बसें, मिलेगी सहूलियत