More
    spot_img
    होमNewsभारी बारिश के बीच ट्रैफिक व्यवस्था जांचने सड़कों पर उतरे कलेक्टर

    भारी बारिश के बीच ट्रैफिक व्यवस्था जांचने सड़कों पर उतरे कलेक्टर

    Bhopal News – राजधानी भोपाल में सोमवार को झमाझम बारिश के बीच कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं सड़कों पर उतर आए। उन्होंने प्रमुख चौराहों, लेफ्ट टर्न और ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया और अफसरों से मौजूदा खामियों की जानकारी ली।

    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ट्रैफिक सिग्नलों की कार्यप्रणाली, सड़कों की स्थिति, डिवाइडर, स्टॉप लाइन, रोड मार्किंग और स्पीड ब्रेकर जैसे ट्रैफिक सुधारों पर फोकस किया। साथ ही उन्होंने सड़क किनारे मौजूद ऊंचे पेड़ों की छंटाई के निर्देश भी दिए ताकि दृश्यता बेहतर हो सके।

    इस दौरे में उनके साथ ज़िला पंचायत सीईओ ईला तिवारी, एसीपी ट्रैफिक बीएस कौल, नगर निगम व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने अफसरों से कहा कि ट्रैफिक सुधार के लिए एक विस्तृत प्रजेंटेशन तैयार किया जाए, जिसमें समस्याओं के समाधान की रूपरेखा भी हो।

    यह स्थान रहे निरीक्षण के केंद्र

    कलेक्टर सात नंबर चौराहा, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, प्लेटिनम प्लाजा और जेपी हॉस्पिटल जैसे ट्रैफिक प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे। उन्होंने अफसरों को इन स्थानों पर लेफ्ट टर्न को व्यवस्थित करने और ब्लैक स्पॉट्स को सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए।

    ट्रैफिक सुधार के लिए उठाए जा रहे कदम

    यह दौरा 27 जून को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के निर्देशों की समीक्षा के तहत किया गया। बैठक में स्कूलों में ई-रिक्शा पर रोक, सड़क सुधार और ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे।

    कलेक्टर का यह निरीक्षण इसी दिशा में एक ठोस कदम है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि लिए गए निर्णयों को सही तरीके से लागू किया जा रहा है या नहीं।

    भोपाल में MD ड्रग्स तस्करी पर सनसनीखेज खुलासे: युवतियों का शोषण, अवैध हथियार और पत्रकारों को धमकी

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे