गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार दोपहर क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। घटना दोपहर 3:30 बजे जेके रोड स्थित फैक्ट्री में हुई, जहां केमिकल स्टोर से गैस फैलने लगी। इससे फैक्ट्री और आसपास के लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी।
सूचना मिलते ही गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीईआरएफ, नगर निगम की फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली कंपनी का दल मौके पर पहुंचा। कास्टिक सोडा डालकर गैस को न्यूट्रल किया गया और करीब एक घंटे में स्थिति पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार, केमिकल स्टोर में पानी भरने से गैस निकली। आग लगने की आशंका के चलते दमकल ने पानी डाला, जिससे गैस और फैल गई। घटना के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दो दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। सीएमएचओ, नगर निगम और उद्योग विभाग की संयुक्त टीम जांच करेगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।