भोपाल में मंगलवार सुबह बड़े तालाब से एक लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार युवक कल रात घर से मंगेतर से फोन पर बात करते हुए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। उसकी बाइक वीआईपी रोड स्थित बड़े तालाब के पुल पर खड़ी मिली थी। यह देख पुलिस और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक, युवक शाम को किसी जरूरी काम का हवाला देकर घर से निकला था। परिजनों का कहना है कि जब वह मंगेतर से फोन पर बात कर रहा था, तब उसकी आवाज में कोई तनाव नहीं था। अचानक उसने कॉल काट दी और फिर उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। देर रात करीब 9 बजे बड़े तालाब पुल पर उसकी बाइक खड़ी मिली। बाइक की डिक्की में उसका हेलमेट और कुछ निजी सामान भी मौजूद था।
पुलिस को आशंका हुई कि युवक ने तालाब में छलांग लगा दी होगी। इसके बाद तुरंत गोताखोरों और SDRF टीम को बुलाकर तलाश शुरू की गई, लेकिन अंधेरा और पानी की गहराई के कारण रातभर खोजबीन सफल नहीं हो सकी।
सुबह होते ही गोताखोरों ने फिर से खोजबीन शुरू की। कुछ घंटों में पुल से थोड़ी दूरी पर पानी में तैरता हुआ युवक का शव बरामद हुआ। शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
मामले में आत्महत्या और हादसे—दोनों ही संभावनाओं पर जांच की जा रही है। पुलिस युवक के मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच कर रही है, साथ ही मंगेतर और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।