Bhopal News – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ा पठानी स्थित शासकीय पीएम श्री स्कूल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। कक्षा में पढ़ाई के दौरान अचानक छत का प्लास्टर भरभराकर नीचे गिर गया, जिससे एक छात्रा घायल हो गई। इस घटना के दौरान कक्षा में शिक्षक समेत कई छात्र मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए। पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
हादसे की पूरी घटना
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त कक्षा में छात्र पढ़ाई कर रहे थे, तभी अचानक छत का प्लास्टर सीधे बच्चों पर आ गिरा। एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है। शिक्षक और बाकी छात्र-छात्राएं किसी तरह बच निकले। इस हादसे ने सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों और रख-रखाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
स्कूल प्रबंधन के अनुसार, यह कोई पहली घटना नहीं है। लगभग एक हफ्ते पहले भी इसी स्कूल की एक अन्य कक्षा में छत का प्लास्टर गिरा था, लेकिन उस समय कोई हताहत नहीं हुआ। बार-बार हो रही घटनाओं से छात्रों व अभिभावकों में डर का माहौल है।
जिला शिक्षा अधिकारी से की शिकायत
स्कूल प्रशासन ने घटना की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है। शिकायत पत्र में बताया गया है कि घायल छात्रा को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया गया और छत से पानी टपकने व सीलन की समस्या पहले ही विभाग को अवगत करा दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सवालों के घेरे में स्कूलों की सुरक्षा
यह घटना प्रदेश की सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की हालत को उजागर करती है। खासतौर पर पीएम श्री स्कूल, जो केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा हैं, उनमें भी सुरक्षा की अनदेखी चिंताजनक है।
भोपाल में बापू की कुटिया पर लगा 10,000 रूपए का जुर्माना, जानिए वजह