ज़मीन के रास्ते को लेकर चल रहे लंबे विवाद ने गांव के एक 60 वर्षीय किसान की जान ले ली। सिकंदराराऊ तहसील के गांव भुर्रका में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर झगड़ा उस वक्त बड़ा रूप ले गया जब प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कहासुनी के बीच एक किसान को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एसडीएम की मौजूदगी में भड़का विवाद
16 मई को भुर्रका गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर चल रहे विवाद की जांच के लिए SDM धर्मेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे थे। एसडीएम ने चकबंदी विभाग के लेखपाल को भी बुलाया, लेकिन वह नहीं पहुंचे। मौके पर मौजूद हल्का लेखपाल ने दस्तावेजों के आधार पर बताया कि जिस स्थान को लेकर विवाद है, वहां कोई रास्ता दर्ज नहीं है।
जैसे ही यह बात सामने आई, दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। इसी दौरान एक पक्ष से जुड़े किसान ओमवीर सिंह (60) को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़े।
अस्पताल ले जाते समय बिगड़ी हालत
परिजन तत्काल उन्हें सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई। हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया और फिर देर रात आगरा भेजा गया। 17 मई की सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
बेटी के निकाह के जश्न में दरवाज़े पर पिता को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ओमवीर सिंह की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
छह लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
मृतक के बेटे यशवीर सिंह ने सिकंदराराऊ कोतवाली में गांव के ही कोमल सिंह, उसके बेटे जितेंद्र सिंह, रजनीश, उसके पिता रामप्रकाश, रामप्रकाश के भाई विनोद कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों पर ज़मीन पर जबरन कब्जे की कोशिश, बलवा, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसडीएम ने दी सफाई
एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वह विवाद की जांच करने गांव पहुंचे थे, लेकिन चकबंदी विभाग का लेखपाल मौके पर नहीं आया, जिससे पूर्ण जांच नहीं हो सकी। हल्का लेखपाल के दस्तावेजों में रास्ता दर्ज नहीं पाया गया, इसलिए वह लौट गए थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच करेगा।
मंगलसूत्र बांधने के कुछ मिनटों बाद दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत