पंडोखर धाम (मध्य प्रदेश) में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई जब ड्यूटी के दौरान तैनात एसएएफ (विशेष सशस्त्र बल) के प्रधान आरक्षक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान कृष्ण कुमार सिंह भदौरिया (49), पुत्र छबिनाथ सिंह भदौरिया, निवासी ग्राम रानीपुरा, जिला भिंड के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, कृष्ण कुमार सिंह पिछले 2 महीनों से पंडोखर धाम पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। सोमवार रात लगभग 9:30 बजे, मंदिर पर गार्ड ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द और घबराहट महसूस हुई। उनके साथी प्रधान आरक्षक लालाराम उन्हें तुरंत भांडेर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जवान का पार्थिव शरीर 29वीं बटालियन मुख्यालय ले जाया गया। वहां अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ग्राम रानीपुरा (भिंड) स्थित पैतृक निवास भेजा गया।
स्व. कृष्ण कुमार सिंह अपने पीछे पत्नी और दो बेटियाँ छोड़ गए हैं। इस दुखद समाचार के बाद परिवार और सुरक्षा बलों में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह स्पष्ट रूप से प्राकृतिक कारणों से हुई मृत्यु (हार्ट अटैक) का मामला है।