मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 22 वर्षीय हर्ष मंगल की बालों में कंघी करते वक्त अचानक गिरकर मौत हो गई। मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक बताया जा रहा है, हालांकि परिजनों ने युवक को किसी भी प्रकार की बीमारी से पीड़ित नहीं बताया है।
दुकान जाने की तैयारी में था युवक
श्योपुर के शिवपुरी रोड पर रहने वाले किराना व्यापारी पूरणचंद मंगल के बेटे हर्ष मंगल रोज की तरह गुरुवार सुबह 6 बजे दुकान जाने के लिए तैयार हो रहे थे। उसी दौरान जब वे बालों में कंघी कर रहे थे, तो अचानक खड़े-खड़े गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पहले भी एक बार हुआ था बेहोश
परिवार के करीबी मित्र पंकज गर्ग ने बताया कि 4 मार्च को भी हर्ष अचानक बेहोश होकर गिर गए थे, लेकिन दवाइयों से ठीक हो गए थे। इसके बाद उन्हें कोटा ले जाकर मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें हार्ट या किसी अन्य बीमारी की पुष्टि नहीं हुई।
पंकज गर्ग के अनुसार, पिछले दो महीने से हर्ष पूरी तरह स्वस्थ थे, उन्हें किसी प्रकार की कोई शारीरिक परेशानी नहीं थी। ऐसे में अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।
साइलेंट अटैक का संदेह
डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक को मौत की प्रमुख आशंका बताया है। साइलेंट अटैक वह स्थिति होती है, जिसमें बिना किसी स्पष्ट लक्षण के दिल का दौरा पड़ता है और व्यक्ति को समय पर इसका पता भी नहीं चलता।
22 साल की उम्र में बेटे की अचानक मौत से पूरे मंगल परिवार में शोक का माहौल है। हर्ष घर का चिराग थे और दुकान के काम में पिता का हाथ बंटाते थे। उनके असमय निधन से व्यापारिक जगत में भी शोक की लहर है।
कश्मीरी छात्र की हार्ट अटैक से मौत, कमरे में हुआ हादसा