आज कल लोग फेमस होने के लिए अजीब हरकते करते रहते है। ऐसी ही हरकतों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक स्प्लेंडर बाइक से ट्रेन खींचने की कोशिश कर रहा है। इसी कोशिश में इस युवक ने सोचा कि वो अपनी बाइक से ट्रेन खींचेगा लेकिन असल में ट्रैन तो हिली नहीं पर बाइक जरूर एक पहिये पर आ गयी। इसे देख कर लोग दंग रह गए और मजेदार कमेंट्स करने लगे, किसी ने कहा, “क्या चींटी हाथी को खींच सकती है?”
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम अकाउंट @riskyy_splendor__ पर एक युवक स्प्लेंडर बाइक से जुड़े अनोखे वीडियो पोस्ट करता हैं, जिन्हें लोग पसंद करते हैं। लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो (Man pulling train with splendor viral video) में देखा जा सकता है कि ट्रैन तो हिली नहीं पर स्प्लेंडर एक पहिये पर आ गयी।