मामला शहडोल के एक रेस्टोरेंट का है जिसमे पिज्जा का डिब्बा खोलते ही डब्बे से ज़िंदा कीड़े निकलने का मामला सामने आया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इतवारी मोहल्ले के निवासी रोहन ने डी लाइट कॉफी एंड रेस्टोरेंट से पिज्जा खरीदा, लेकिन घर जाकर जब डिब्बा खोला तो उसमें रेंगते हुए कीड़े दिखे। जिसके बाद रोहन ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शहडोल निवासी रोहन पिज्जा का बड़ा शौकीन है, वह अक्सर डी लाइट कॉफी एंड रेस्टोरेंट से पिज्जा मंगवाता था। लेकिन इस बार जब उसने पिज्जा ऑर्डर किया, तो डिब्बा खोलते ही कीड़ों को देखकर वह हैरान रह गया और उसने तुरंत वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर साझा किया। घटना के वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का वादा किया है।
रेस्टोरेंट कर्मचारियों का रुख
इस घटना के बारे में जब रोहन ने शिकायत की तो रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने सिर्फ “सॉरी, गलती हो गई” कहकर मामले को खत्म करने का प्रयास किया। जिसके बाद रोहन ने लोगों से अपील की कि वह बाहर का खाना सावधानी से खाएं और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
मामले का वीडियो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और कहा है कि खाने-पीने की चीजों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रेस्टोरेंट संचालक ने कहा – “फंसाने की है चाल”
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद, डी लाइट कॉफी एंड रेस्टोरेंट के मालिक राज कुमार यादव ने इसे “फंसाने की चाल” बता दिया। उन्होंने दावा किया कि पिज्जा में कीड़े निकलने की बात पूरी तरह असंभव है।
मन्नत पूरी न होने पर युवक ने मंदिर से मूर्तियां फेंकी, जानिए पूरा मामला