मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। मामले के मुताबिक एक ऐसा चोर पकड़ा गया है जिसने बकरा चोरी कर उसी के मालिक के भाई की दुकान पर बेचने की कोशिश की। लेकिन उसकी चालाकी जल्दी ही पकड़ी गई, और अब वह सलाखों के पीछे है।
कैसे खुला चोरी का राज?
शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र के बाणगंगा इलाके में रहने वाले तबारक अली बकरा-बकरी पालन का शौक रखते हैं। उनके घर में लगभग चार दर्जन बकरे-बकरियां हैं। लेकिन हाल ही में, उनके घर के बाड़े से एक बकरा चोरी हो गया। जब काफी खोजबीन के बाद बकरा नहीं मिला, तो तबारक ने अपने भाई मुकादम को इस बारे में जानकारी दी। मुकादम आईटीआई के पास पोल्ट्री फार्म की दुकान चलाते हैं।
चोरी की घटना के अगले दिन, एक अज्ञात व्यक्ति मुकादम की दुकान पर आया और बकरा बेचने का प्रस्ताव रखा। उसे देखते ही मुकादम को शक हुआ कि यह बकरा कहीं उसके भाई के घर से चोरी किया गया तो नहीं है। आरोपी ने बकरे की कीमत पहले 4,000 रुपये बताई, लेकिन बाद में सौदा 1,700 रुपये में तय हो गया।
मुकादम ने आरोपी को कहा कि वह बकरा लेकर दुकान पर आए। उस समय चोर को यह पता नहीं था कि जिस दुकान पर वह बकरा बेचने जा रहा है, उसका मालिक उसी घर का सदस्य है, जहां से बकरा चुराया गया था।
जिसके बाद चोर अपने कुछ दोस्तों के साथ बकरा लेकर दुकान पहुंचा। लेकिन वहां पहले से बकरे के मालिक तबारक अली छुपे हुए थे। जैसे ही चोर बकरा लेकर पहुंचा, तबारक ने तुरंत अपने बकरे को पहचान लिया। यह देख चोर और उसके साथी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन तबारक और मुकादम ने दौड़कर उन्हें पकड़ लिया।
यह हुई कार्यवाही:
बकरा चोरी करने वाले की पहचान प्रेम सिंह पाठक के रूप में हुई, जो शहडोल का निवासी है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इंडिया गेट पर मॉडल का टॉवल डांस, VIDEO ने उड़ाए होश, लोग बोले- ये क्या देख लिया?