कर्नाटक न्यायपालिका को सोमवार को एक बड़ा झटका लगा जब तीसरे अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश (Third Additional Senior Civil Judge) के रूप में सेवा दे रहे जज विश्वनाथ वी. मुगाठी (Vishwanath V Mugathi) का 43 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।
ड्यूटी पर आने के बाद बिगड़ी तबीयत
सोमवार सुबह जज विश्वनाथ रोज की तरह कलबुर्गी कोर्ट पहुंचे और अपनी ड्यूटी जॉइन की। लेकिन कोर्टरूम में जाने से पहले ही उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मृत्यु हो गई। यह खबर मिलते ही न्यायिक समुदाय और पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
हाल ही में हुआ था तबादला
जज विश्वनाथ का हाल ही में बागलकोट जिले के बनहट्टी से कलबुर्गी में ट्रांसफर हुआ था। उन्होंने 2014 में न्यायिक सेवा जॉइन की थी और तब से उन्होंने शिवमोग्गा, हुब्बली, गंगावती और चन्नागिरी जैसे स्थानों पर न्यायिक दायित्व निभाए।
परिवार में बचीं पत्नी और बेटी
जज विश्वनाथ अपने पीछे पत्नी और एक बेटी को छोड़ गए हैं। उनके असामयिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Tags : – Heart Attack News in Hindi.