पुणे के राजगुरुनगर के होलेवाड़ी गांव से एक चौका देने वाली घटना सामने आयी है। घटना के अनुसार 15 वर्षीय लड़की का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मृतका का नाम स्नेहा एकनाथ होले बताया गया है, जो कक्षा 9वीं की छात्रा थी और महात्मा गांधी विद्यालय, राजगुरुनगर में पढ़ती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर की सुबह स्नेहा रोज की तरह स्कूल गई थी और वहां स्कूल में वार्षिक समारोह के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया था। लेकिन सुबह करीब 10 बजे स्नेहा को अचानक चक्कर आने लगे और वह अस्वस्थ महसूस करने लगी।
स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि स्नेहा का हृदयाघात के कारण निधन हो गया है। इस दुखद घटना से पूरे होलेवाड़ी गांव में शोक की लहर है।