More
    spot_img
    होमNewsबहू का शव देख सास को पड़ा दिल का दौरा, दोनों की...

    बहू का शव देख सास को पड़ा दिल का दौरा, दोनों की मौत

    वैसे तो आपने सास बहु की लड़ाइयों की बहुत सी खबरे पड़ी होगी, लेकिन ओडिशा के बलांगीर जिले से एक ऐसे खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान और परिवार को दुखी कर दिया है। खबर के मुताबिक बलांगीर जिले इंद्रनगरपाड़ा में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें एक महिला ने फांसी लगा ली और यह दृश्य देखकर उसकी सास को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उनकी भी मौत हो गई।

    रिपोर्ट्स के अनुसार, आनंदिनी साहू को घर की छत से फांसी पर झूलता पाया गया। जब उनकी सास जंबुबती साहू ने यह देखा, तो गहरे सदमे में आ गईं और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना उस समय हुई जब आनंदिनी का पति गौरहरी साहू घर पर नहीं था।

    गौरहरी साहू ने तुरंत फोन कर इस घटना की जानकारी अपने ससुर रमेश साहू को दी। बताया जा रहा है कि गौरहरी ने आनंदिनी को भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उसके मायके पक्ष के लोग वहां पहुंचने से पहले ही यह कदम उठाया गया।

    आनंदिनी के पिता ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि गौरहरी और उसके भाई ने अपराध को अंजाम देने के बाद संदेह से बचने के लिए एक शादी समारोह में चले गए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

    डीजे पर डांस करते हुए युवक को आया हार्ट अटैक, जमीन पर तड़पता रहा, लोगों ने समझा मजाक

    Suyash Gupta
    Author: Suyash Gupta

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे