हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत हल्यातर के रहने वाले 26 वर्षीय जवान बसंत सिंह का उत्तराखंड के देहरादून में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। इस दुखद घटना ने उनके परिवार और पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।
बसंत सिंह अपने पीछे पत्नी और डेढ़ साल के बेटे शौर्य को छोड़ गए हैं। उनका पार्थिव शरीर सोमवार सुबह करीब 5 बजे पैतृक गांव बुरहाली पहुंचेगा।
तिरंगे में लिपटकर लौटे
जानकारी के मुताबिक, बसंत सिंह एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे। उन्होंने आगामी छुट्टियों में परिवार से मिलने का वादा किया था, लेकिन परिजनों को क्या पता था कि सप्ताह भर बाद वे तिरंगे में लिपटे हुए घर लौटेंगे।
आंख के इलाज के लिए भर्ती युवक की अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत
ग्राम पंचायत उपप्रधान जगत पाल ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 11 बजे सेना की ओर से परिजनों को फोन पर सूचना दी गई कि 10 डोगरा रेजिमेंट, देहरादून में तैनात सैनिक बसंत सिंह की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।
लगातार बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले
ड्यूटी के दौरान हुई इस आकस्मिक मौत ने युवा सैनिकों की स्वास्थ्य समस्याओं पर चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में कामकाज और शारीरिक गतिविधियों के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं बढ़ी हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली अपनाने की सलाह दे रहे हैं।
दरवाजे पर खड़ी थी बारात, घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत