देवास जिले के सतवास इलाके में हुए मुकेश लोंगरे सुसाइड केस में एक नया पक्ष सामने आया है। इसके मुताबिक मुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने कन्नौद स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पति का कहना है कि मुकेश की मौत के बाद से ही वह काफी डरी हुई थी।
महिला ने 26 दिसंबर को मुकेश के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत की थी। इससे पहले भी वह मुकेश के खिलाफ कई बार शिकायतें कर चुकी थी। 28 दिसंबर को पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लिया था, जिसके बाद मुकेश ने थाने में आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद मुकेश के परिजन और ग्रामीणों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया, जिसके परिणाम स्वरुप थाने के टीआई की निलंबन कार्यवाही हुई।
इस मामले ने राजनीतिक रंग भी लिया। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और राहुल गांधी ने सरकार की आलोचना करते हुए इस घटना को दलित विरोधी करार दिया था। महिला की आत्महत्या के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।