मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिकंदर कंपू क्षेत्र की राजपूत कॉलोनी में एसएएफ की 14वीं बटालियन के जवान देवेंद्र सिंह (पुत्र दर्शन सिंह) ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वह लंबे समय से विभागीय निलंबन और डिप्रेशन के चलते मानसिक तनाव में थे। उनकी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि मृतक देवेंद्र को शराब पीने की लत थी और वह ड्यूटी से भी गैरहाजिर रहते थे। इसी वजह से उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच चलाई गयी थी।
शुक्रवार रात देवेंद्र अपने घर लौटे और अपने कमरे में चले गए। जिसके कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार का आरोप:
परिजनों के मुताबिक देवेंद्र निलंबन के बाद से मानसिक रूप से बहुत परेशान थे। इसके अलावा विभागीय जांच की चेतावनी से वह और ज्यादा तनाव में आ गए थे।
फिलहाल पुलिस द्वारा आत्महत्या की जांच शुरू कर दी गयी है।