इंदौर के तिल्लौर खुर्द में हुए सड़क हादसे में एक पिता की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है। परिवार ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
खुड़ैल पुलिस के अनुसार, हादसा तिल्लौर खुर्द के पास हुआ जब राकेश वर्मा (42) और उनके बेटे यश (20) की बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना उनके घर से महज एक किलोमीटर पहले हुई। हादसे के बाद दोनों को एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में इलाज में देरी का आरोप:
परिजनों का कहना है कि हादसा रात करीब 11 बजे हुआ और वे आधे घंटे के भीतर एमवाय अस्पताल पहुंच गए थे। राकेश हादसे के बाद परिवार से बातचीत कर रहे थे, लेकिन उन्हें आपातकालीन वार्ड में चार घंटे तक सही उपचार नहीं मिला। देर रात उनकी हालत बिगड़ गई और रात 3 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने यश को बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिवार के अनुसार, मंगलवार को राकेश वर्मा अपने बेटे यश और अन्य परिजनों के साथ लड़की देखने उज्जैन गए थे। लौटते समय यश ने दुकान का सामान लेने की बात कही, जिसके बाद दोनों पालदा इलाके में सामान लेने गए। वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ।
परिवार की स्थिति:
राकेश वर्मा तिल्लौर खुर्द में सैलून पार्लर चलाते थे। उनका बेटा यश पढ़ाई के साथ उनके काम में हाथ बंटाता था। परिवार में उनकी पत्नी, बेटी, बड़े भाई और माता-पिता हैं। परिजनों ने प्रशासन से अस्पताल में लापरवाही की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस हादसे ने इलाज में देरी की समस्या को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस जांच जारी:
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है।