नीमच में दशहरा मैदान के पास टाउन हॉल में 24 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस रोजगार मेले में लगभग 12 निजी क्षेत्र की कम्पनिया हिस्सा ले रही है। पढ़े पूरी खबर निचे।
Neemuch News: नीमच में युवाओ के लिए रोज़गार मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस मेले का आयोजन 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 तक दशहरा मैदान के पास स्थित टाउन हॉल में किया जायेगा। इस रोजागार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को नेशनल करियर सर्विस (ncs.gov.in) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
12 कंपनिया करेगी नियुक्तियां:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में देश की 12 मुख्य कम्पनिया आएगी। इन कंपनियों में स्वतन्त्र मइक्रोफिन, अल्ट्राटेक सीमेंट, LIC, MRF लिमिटेड, धानुका इंडस्ट्रीज, अडानी विल्मर आदि कंपनिया आएगी। इन कंपनियों में मुख्य तौर पर बैंकिंग, सर्विस और फाइनेंस से जुडी कंपनी आएगी।
रोजगार मेले में आई कंपनियाें के प्रतिनिधि युवाओं का इंटरव्यू लेंगे। जिसके बाद चयनित युवाओ को उनकी योग्यता के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इस रोजगार मेले में जो भी युवा हिस्सा लेना चाहते है वह 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच ncs.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते है। जिसके बाद 24 अक्टूबर को 10:00 से 4:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय में जाकर रोजगार मेले में भाग ले सकते है।