Niwari News: निवाड़ी में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने खाद बीज विक्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद और बीज का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। कलेक्टर ने किसानों से संवाद करते हुए जिले में खाद की उपलब्धता की जानकारी दी और बताया कि जिले में खाद एवं बीज की पर्याप्त आपूर्ति है।
उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वितरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और किसानों को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
श्री राम विवाह महोत्सव: बुंदेली परंपरा निभाते हुए पहला निमंत्रण इनको समर्पित!