More
    spot_img
    होमNewsघर में विवाद के बाद युवक ने खंभे से लटक कर दी...

    घर में विवाद के बाद युवक ने खंभे से लटक कर दी जान

    शहडोल के जैतपुर क्षेत्र से एक आत्महत्या की खबर सामने आ रही है। जिसमे एक 26 वर्षीय राहुल बैगा नामक युवक ने बिजली के खंभे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने जानकारी दी कि युवक ने खुदकुशी की है, लेकिन मृत्यु की असल कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

    यह घटना कोलुहा गांव की है, जहां 26 वर्षीया राहुल बैगा ने यह कदम उठाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले युवक की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। और बीती रात पिता के साथ विवाद के बाद नाराज होकर राहुल घर से निकल गया। जिसके बाद अगली सुबह घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक बिजली के खंभे से उसका शव लटकता हुआ मिला। यह सब देखकर स्थानीय लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।

    हालांकि पुलिस के अनुसार, राहुल ने बिजली के खंभे पर चढ़कर रस्सी बांधकर फांसी लगाई। जिसके बाद आसपास के लोगों और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

    थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

    साइबर अपराधियों के बढ़ते कदम, डुप्लीकेट एटीएम बनाकर खाते से निकाले 4 लाख रूपए से ज्यादा

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे