Shahdol News: जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 मवेशियों से भरे एक ट्रक को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई।
देवलौंद पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक के जरिए मवेशियों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। पुलिस को कही से सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने थाने के सामने नाकेबंदी की। नाकेबंदी देखकर ट्रक चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और वन विभाग के चेकिंग नाके के पास ट्रक एक बांस से भरे खड़े ट्रक से टकरा गया।
टक्कर के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में ट्रक चालक मनन पिता सफीउल्लाह, मिर्जापुर निवासी, और उसके तीन अन्य साथी शामिल हैं।
पुलिस ने ट्रक से 50 मवेशियों को मुक्त कराया, जिनमें 38 पाड़े और 12 भैंस शामिल थे। सभी मवेशियों को बेहद क्रूरता से ट्रक में ठूंसा गया था। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में देवलौंद थाना प्रभारी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।