More
    spot_img
    होमNewsपुलिस ने ट्रक में क्रूरता पूर्वक भरे 50 मवेशियों को छुड़ाया, चार...

    पुलिस ने ट्रक में क्रूरता पूर्वक भरे 50 मवेशियों को छुड़ाया, चार आरोपी गिरफ्तार

    Shahdol News: जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 मवेशियों से भरे एक ट्रक को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई।

    देवलौंद पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक के जरिए मवेशियों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। पुलिस को कही से सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने थाने के सामने नाकेबंदी की। नाकेबंदी देखकर ट्रक चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और वन विभाग के चेकिंग नाके के पास ट्रक एक बांस से भरे खड़े ट्रक से टकरा गया।

    टक्कर के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में ट्रक चालक मनन पिता सफीउल्लाह, मिर्जापुर निवासी, और उसके तीन अन्य साथी शामिल हैं।

    पुलिस ने ट्रक से 50 मवेशियों को मुक्त कराया, जिनमें 38 पाड़े और 12 भैंस शामिल थे। सभी मवेशियों को बेहद क्रूरता से ट्रक में ठूंसा गया था। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में देवलौंद थाना प्रभारी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

    Suyash Gupta
    Author: Suyash Gupta

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे