मध्य प्रदेश के उज्जैन के खाचरोद की नंदराज गोशाला से 498 गोवंश लापता होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। संत समाज इस पर नाराजगी जता रहा है। 23 जनवरी को संतों ने विरोधस्वरूप मुंडन करवा कर लापता गायों को श्रद्धांजलि दी थी।
संत कृष्णानंद का बीजेपी विधायक पर हमला:
मां बगलामुखी मंदिर के पीठाधीश स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान को गायों के गायब होने का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने तीखा बयान देते हुए कहा:
- अगर यह विधायक दोबारा जीतता है, तो मैं अपनी मूंछें सरेआम मुंडवा लूंगा!
- मैं इसे विधायक नहीं मानता। यह अंधा, बहरा और गूंगा है। धिक्कार है ऐसे विधायक पर!
गायब हुईं सैकड़ों गायें, संतों का शक तस्करी पर:
संतों का आरोप है कि गौशाला में पहले 1074 गाय थीं, लेकिन नवंबर में यह संख्या घटकर 530 रह गई।
- पशुपालन मंत्री को शिकायत के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
- संतों को संदेह है कि इन गायों को तस्करों को बेचा गया होगा।
विधायक से नाराज संतों की मांग:
- विधायक को पब्लिक में आकर माफी मांगनी होगी।
- गायों के लापता होने के लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
विधायक ने साधी चुप्पी:
अभी इस मामले में विधायक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। अब देखना होगा कि सरकार और प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करता है।
Tags : – Ujjain Breaking News in Hindi, Ujjain News in Hindi,