उज्जैन पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की। शहर में बढ़ते शोरगुल और यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते पुलिस ने लगभग 100 अवैध मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त कर उन्हें बुलडोजर से नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई उन गाड़ियों पर की गयी जो अपने वाहनों में तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगाकर शांति भंग कर रहे थे।
Ujjain News: पिछले कुछ दिनों से उज्जैन पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चला रही थी, जिनमें गैरकानूनी रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर लगाए गए थे। इस दौरान, 100 से अधिक साइलेंसर जब्त किए गए, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये के बीच आंकी गई है। जिसके बाद उन साइलेंसर को टॉवर चौक पर बुलडोजर से कुचलकर नष्ट किया गया। हलाकि, पुलिस के इस कदम को सभी ने सराहा और पुरे प्रदेश में ऐसे एक्शन की मांग उठी है।
पुलिस द्वारा चलाये गए इस अभियान का उद्देश्य ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना एवं शहर में शांति और यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करना था। उज्जैन पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे मॉडिफाइड साइलेंसरों का इस्तेमाल करने वाले गाडी मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ पुलिस ने यह चेतावनी भी दी की वह अपने वाहनों में गैरकानूनी संशोधन न करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
उज्जैन पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही को लोगो ने बहुत सराहा है और पुरे प्रदेश में ऐसे अभियान चलाने की मांग की है।