मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक महिला के साथ सड़क किनारे मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर भाजपा के वरिष्ठ नेता के बेटे सहित अन्य आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रामा बाई क्रिश्चियन अस्पताल कैंपस में रहती हैं, और उनके पति अस्पताल की लैब में कार्यरत हैं। 6 जनवरी की रात करीब 9 बजे, वह मेवाड़ अस्पताल के पास एक किराना दुकान से सामान खरीदकर लौट रही थीं। तभी रास्ते में अस्पताल की बिल्डिंग के पास शिल्पा तांडी, ऐरोन तांडी और केके तांडी डंडे लेकर खड़े थे। उसी समय अमित उर्फ गोल्डी दुबे, गोलू बिहारी, गोपाल सिंह और अन्य तीन लोग एक काली कार में वहां पहुंचे।
यह लगाए आरोप:
महिला ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर शिल्पा तांडी और गोल्डी दुबे ने उसे सबके सामने गालियां दीं और गोल्डी दुबे, ऐरोन तांडी और केके तांडी ने उसकी चोटी पकड़कर उसे घसीटा और जबरन घर ले जाने की कोशिश की। उसकी चीख सुनकर अस्पताल कैंपस में मौजूद गार्ड अरुण यादव, शिवम सरोज, सुरेश वैश्य और चंद्रप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी डंडों, लातों और घूंसों से मारा, जिससे अरुण यादव और शिवम सरोज को गंभीर चोटें आईं।
महिला ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल कैंपस से हटने को कहा। और नहीं हटने पर उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। शिकायत के अनुसार शिल्पा तांडी अक्सर कैंपस में रहने वालों से झगड़ा करती थीं और इस घटना में रंजिश के चलते उन्होंने अन्य आरोपियों को बुलाकर मारपीट की। जिसके बाद महिला और अस्पताल के गार्डों ने कोतवाली जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।