यह खबर मध्यप्रदेश के खरगोन नगर में चल रहे नवग्रह मेले की है। जहा शुक्रवार रात एक युवक झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे मेले में अफरा-तफरी मच गई। युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे 12 टांके लगाए और गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
कैसे हुआ हादसा?
35 वर्षीय जितेंद्र पिता श्रीराम कुशवाह शुक्रवार रात नवग्रह मेले में घूमने आये थे। वह नाव के आकार वाले झूले में बैठे थे, लेकिन झूला चलते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़े। हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद पुलिस और आम नागरिकों ने मिलकर घायल युवक को 100 डायल वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया।
युवक की हालत गंभीर
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि युवक के पेट के बाईं ओर गंभीर चोट लगी है और जख्म गहरा है, जिसके चलते उसे 12 टांके लगाने पड़े। फिलहाल, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में रखकर निगरानी में रखा गया है।
मेले की सुरक्षा पर सवाल
हादसे के बाद झूलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और मेला समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या लापरवाही का नतीजा था।
आंख की सर्जरी के लिए एनेस्थीसिया देने के बाद कोमा में गयी मरीज़, फिर हुई मौत, जानिए पूरा मामला
खरगोन नगर पालिका हर साल इस नवग्रह मेले का आयोजन करती है, लेकिन इस दुर्घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और झूले की तकनीकी स्थिति की भी समीक्षा की जा रही है।
3 पहिया ऑटो में 15 सवारियां, पुलिस भी रह गयी दंग, और फिर हुआ यह