More
    spot_img
    होमNewsइंदौर की मेघदूत चौपाटी हटाने पहुंचा निगम, दुकानदारों ने किया हंगामा

    इंदौर की मेघदूत चौपाटी हटाने पहुंचा निगम, दुकानदारों ने किया हंगामा

    इंदौर के मेघदूत उपवन मार्ग पर रविवार को चौपाटी हटाने पहुंची नगर निगम की टीम और दुकानदारों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई। जैसे ही नगर निगम की रिमूवल गैंग जेसीबी और 20 से अधिक कर्मचारियों के साथ चौपाटी पर पहुंची, वहां पहले से लगी 20 से ज्यादा दुकानों के दुकानदार नाराज हो गए और नारेबाजी करने लगे।

    दुकानदारों ने निगम की गाड़ियां रोक दी और उन्हें आगे बढ़ने से मना कर दिया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे मौके पर पहुंचे और कहा कि रिमूवल गैंग गुमटियों को जब्त नहीं कर सकती। उन्होंने निगम अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान नहीं दिया गया तो कांग्रेस विजय नगर चौराहे पर चक्काजाम करेगी।

    दुकानदारों का आरोप था कि पूरी चौपाटी हटाई जा रही है, लेकिन भाजपा से जुड़े एक दुकानदार की गुमटी अभी भी लगी हुई है। इसके बाद अफसरों ने उस गुमटी को भी जेसीबी से हटवा दिया।

    गौरतलब है कि दो महीने पहले नगर निगम ने चौपाटी को मेट्रो स्टेशन निर्माण के चलते हटाया था, जिसके बाद से दुकानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चार दिन पहले दुकानदारों ने विधायक रमेश मेंदोला के घर के बाहर भी धरना दिया था।

    नेता प्रतिपक्ष ने निगम को एक सप्ताह का समय देते हुए कहा है कि अगर वैकल्पिक स्थान नहीं दिया गया, तो कांग्रेस दुकानदारों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरेगी।

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे