दिल्ली में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। अब इस मामले से जुड़ी एक और दुखद खबर सामने आई है। श्रद्धा के पिता विकास वाकर का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई के वसई में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से अवसाद में थे और अपनी बेटी के अंतिम संस्कार की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन यह इंतजार अंत तक पूरा नहीं हो सका।
बेटी की नृशंस हत्या ने तोड़ दिया था परिवार
श्रद्धा वाकर को 2022 में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के बाद आफताब ने उसके शरीर के कई टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में छिपाकर रखा। धीरे-धीरे वह इन टुकड़ों को महरौली के जंगल में फेंकता रहा, ताकि कोई सुराग न मिले।
12 नवंबर 2022 को जब आफताब को जंगल में शव के हिस्से ठिकाने लगाते हुए पकड़ा गया, तो इस वीभत्स हत्या का खुलासा हुआ। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने 18 मई को ही श्रद्धा को मार डाला था।
शव के टुकड़ों के इंतजार में गुजर गया जीवन
पुलिस ने जांच के दौरान श्रद्धा के कुछ ही शरीर के हिस्से बरामद किए, जिनका DNA परीक्षण कर यह पुष्टि की गई कि वह उसी के थे। लेकिन अब तक शव के सभी टुकड़े नहीं मिले, जिससे उसकी अंतिम क्रिया पूरी नहीं हो सकी।
विकास वाकर नवंबर 2022 में यह जानकर टूट गए थे कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है। इसके बाद से ही वे गहरे सदमे में थे और अपनी बेटी को अंतिम विदाई देने की आस में जी रहे थे।
लेकिन दिल का दौरा पड़ने से विकास वाकर का निधन हो गया। उनकी अंतिम इच्छा थी कि श्रद्धा के शेष शव के टुकड़े उन्हें सौंप दिए जाएं, ताकि वे हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर सकें, लेकिन यह सपना अधूरा ही रह गया। इस दौरान आफताब पूनावाला पुलिस की हिरासत में है, लेकिन श्रद्धा के शव के कुछ हिस्से अभी भी पुलिस के कब्जे में हैं।
श्रद्धा वाकर और उनके पिता की यह दुखद दास्तां सिर्फ एक पारिवारिक त्रासदी नहीं, बल्कि समाज और कानून व्यवस्था पर एक गंभीर सवालिया निशान है।
Tags – Heart Attack News in Hindi