शहडोल जिले के भूरसी गांव में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ, जहां खेलते-खेलते नहाने गईं दो पांच वर्षीय सहेलियों की नाले में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
घटना के दौरान दोनों बालिकाएं, रागिनी सिंह (पिता शिव कुमार सिंह) और भामनी सिंह (पिता राम प्रसाद सिंह) खेलते हुए नाले के पास पहुंच गईं और नहाने लगीं। इसी बीच यह हादसा हो गया और दोनों बच्चियां नाले में डूब गईं। दोनों बच्चियां एक ही मोहल्ले की थीं।
घटना का पता तब चला जब बच्चियां घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। नाले के पास उनकी चप्पलें मिलने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से नाले में खोजबीन की गई। नाले में बच्चियों के मिलने के बाद उन्हें जयसिंहनगर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन मासूम बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।